कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (kiara advani) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. कुल 3 मिनिट 12 सेकेंड के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत होती है डरावनी हवेली के साथ. जिसके दरवाजे पर तब्बू खड़े होकर किसी से बात करती नजर आती हैं. इसके बाद एंट्री होती है कार्तिक आर्यन की, जो भूतों के बीच पले-बड़े होने की बात कहते हैं. ट्रेलर में कार्तिक और कियारा रोमांस में डूबे हुए दिख रहे हैं, तभी रूह बाबा की मुलाकात मंजुलिका से होती है. जिसमें बाद दोनो के बीच जबरदस्त जंग होती है
ट्रेलर से जाहिर होता है कि भूल भुलैया की ही तरह भूल भुलैया 2 भी दर्शकों को डराने के साथ ही पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाली है.
ये भी देखें: बेटे Taimur और Jeh संग इंजॉय करती दिखीं Kareena Kapoor, बच्चों के साथ की पूलसाइड पार्टी
फिल्म में तब्बू कियारा और कार्तिक के अलावा राजपाल यादव, परेश रावल और अंगद बेदी जैसे स्टार भी नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव द्वारा अभिनीत फिल्म का सीक्वल है. फिल्म 'भूल भुलैया 2' 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.