दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव (Varun Buddhadev) की अपनकमिंग फिल्म 'तुलसी दास जूनियर' (Toolsidas Junior) का ट्रेलर रिलीज कर दया गया है. राजीव कपूर की आखिरी फिल्म उनके निधन के एक साल बाद रिलीज होने वाली हैं.
फिल्म एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है.और इस सफर में उसकी मदद करते हैं संजय दत्त. संजय दत्त का इस फिल्म में अलग ही अंदाज देखने को मिला है. स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में राजीव ने एक पिता की भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : एक दूजे के हुए Farhan Akhtar और Shibani Dandekar, पहली वेडिंग फोटो आई सामने
फिल्म 'तुलसी दास जूनियर' को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूस किया हैं. ये फिल्म चार फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.