शेफाली शाह (Shefali Shah)और कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari)की सीरीज 'ह्यूमन' (Human)का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये सीरीज भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित एक मेडिकल थ्रिलर है. इसमें शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे नजर आएंगे.
ये भी देखें:सुपरस्टार Rajesh Khanna पर बनेगी बायोपिक, फराह खान कर सकती हैं फिल्म का डायरेक्शन
शेफाली शाह सीरीज में डॉ. गौरी नाथ का किरदार निभा रही हैं. तो वहीं कीर्ति कुल्हारी डॉ सायरा सबरवाल के रोल में दिखाई देंगी. 'ह्यूमन' एक ऐसी सीरीज है जो जीवन और मृत्यु पर एक बहुत ही अनोखा पहलू पेश करती है. ये सीरीज मानव जीवन के मूल्य पर सवाल उठाती है.'ह्यूमन' 14 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.