बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) 11 जनवरी 2022 को एक साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.
इस फोटो में वामिका क्रिकेटर रिद्धिमान साहा और अपनी मां की दोस्त रूमी मित्रा की बेटी अवनी के साथ खेलती नजर आ रही हैं.वामिका की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि बड़े-बड़े गुबारों से वामिका का नाम लिखा गया है. वमिका भी इस तस्वीर में नजर आ रही है.
हालांकि इस फोटो में भी विराट और अनुष्का की बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को विराट ने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच जारी केपटाउन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बेटी का जन्मदिन मनाया.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी की प्राइवेसी का खासा ध्यान रखते हैं. अभी तक उन्होंने मीडिया के सामने बेटी के चेहरे को कभी नहीं दिखाखा क्योंकि विराट और अनुष्का चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़ी होकर खुद फैसला ले कि वो लाइमलाइट में रहना चाहती है या नहीं.
ये भी देखें | Janhvi Kapoor और बहन Khushi 3 जनवरी को हुई थीं कोविड का शिकार, एक्ट्रेस बोलीं- पहले 2 दिन थे काफी मुश्किल