नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं. नोरा फतेही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. ऐसे में जब वो शो के सेट पर पहुंचीं तो उस समय तेज बारिश हो रही थी.
बारिश होने की वजह से नोरा को गाड़ी से उतरते वक्त काफी मशक्कत करनी पड़ी. ऐसे में एक्ट्रेस को वैनिटी तक पहुंचाने में उनके गार्ड ने मदद की.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में नोरा फतेही जब कार से बाहर निकलती हैं तो उनके सिक्योरिटी गार्ड खुद बारिश में भीगते हुए एक्ट्रेस की साड़ी को संभालते हैं. इस दौरान नोरा फतेही तो भीगने से एकदम बच गईं. लेकिन साड़ी संभालने वाला गार्ड बुरी तरह भीग गया.
एक्ट्रेस के रवैये पर नाराज यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस को खूब सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'अपने कपड़े खुद पकड़ना इतना मुश्किल तो नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपड़े खुद पहनो और दूसरे संभाले.'
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ये कहीं की महारानी है. वो बेचारा भीग गया.' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मदद करने पर गार्ज को थेंक्यू तक नहीं कहा.
ये भी देखें : क्या आप जानते हैं दूसरे वर्ल्ड वॉर में लड़े थे Tiger Shroff के नाना जी? आयशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें