वाणी कपूर (Vaani Kapoor) आज यानी 23 अगस्त को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शानदार मुस्कान और दमदार एक्टिंग से लाखों दिल जीते हैं. वाणी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत यश राज फिल्म्स 'शुद्ध देसी रोमांस' से की, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा नजर आए थे. वाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी जबरदस्त तस्वीरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी ऐसी ही कुछ खास फोटोज पर.
कबाब की एक स्ट्रिंग के साथ पोज
इस फोटो में वाणी किचिन में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कबाब की एक स्ट्रिंग के साथ पोज देती दिख रही हैं. वाणी ने ऑफ-शोल्डर पर्पल गाउन कैरी किया हैं जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
पेस्टल फ्लोरल अनारकली में फोटो
वाणी कपूर का फैशन गेम हमेशा सुर्खियों में रहता है और उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस को डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा सेट की गई पेस्टल फ्लोरल अनारकली में अपनी तस्वीरों से खुश कर दिया. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'बादलों से भरे कैनवास पर इंद्रधनुष पेंट करें'.
ब्राइड्समेड बनीं वाणी
वाणी कपूर अपनी सबसे अच्छी दोस्त एक्ट्रेस अनुषा रंजन के लिए ब्राइड्समेड बनीं थी. एक्ट्रेस ने पिंक लहंगे के साथ लाइट जूलरी कैरी किया हैं. इस फोटो मे एक्ट्रेस काफी क्यूट नजरआ रही हैं. इस फोटो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.
ब्लैक फ्लोरल लहंगे में वाणी
यह कहना गलत नहीं है कि ब्लैक कलर वाणी को सबसे अच्छा लगता है. एक्ट्रेस को अपने टोंड फिगर वाले ब्लैक फ्लोरल लहंगे में फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. उन्होंने क्लासिक विंग्ड आईलाइनर और हाई पोनीटेल के साथ अपने लुक को पूरा किया.
डुअल-टोन गाउन किया कैरी
वाणी ने एचटी इंडिया के मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022 में डुअल-टोन गाउन पहना था. उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स और बन के साथ पूरा किया. इस फोटो में एक्ट्रेस को खूब पसंद किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वाणी को आखिरी बार फिल्म शमशेरा में देखा गया था.
ये भी देखें: Chiranjeevi ने अपना जन्मदिन बेटे Ramcharan और दोस्तों के साथ हैदराबाद फार्महाउस पर मनाया, फोटो वायरल