बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor ) हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'चंडीगढ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) में अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ट्रांस महिला का किरदार निभाया है. एक इंटरव्यू के दौरान वाणी ने बताया कि वो लीग से अलग स्क्रिप्ट और किरदारों को चुनकर अपनी फिल्मोग्राफी को आकार देने पर काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि 'मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्मोग्राफी कई प्रकार के किरदारों से भरी हो. चंडीगढ करे आशिकी और शमशेरा ( Shamshera) में अपने किरदार से मैंने अपनी रेंज को दिखाया है. मैं केवल ये उम्मीद कर सकती हूं कि अब फिल्म निर्माण बेहद आत्मविश्वास महसूस करेंगे और किसी भी चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए मुझसे संपर्क करेंगे.'
वीणी ने कहा- 'मैं हमेशा से उनका विश्वास जीतना चाहती हूं और शक्तिशाली फिल्म निर्माता के दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं. मुझे पता है कि मैं किसी भी किरदार को निभाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी. जिसको निभाने के लिए मुझसे संपर्क किया जाएगा.'
उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी इस सिनेमा जर्नी में विविध फिल्में और किरदार शामिल हो जो फैंस का स्क्रीन पर मनोरंजन करते हैं.'
ये भी देखें : Bharti Singh ने खुद को बताया देश की पहली एंकर, कहा- प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों की सोच बदलूंगी
वहीं बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म को अगले साल 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.