वरुण धवन(Varun Dhawan) और कृति सैनॉन(Kriti Sanon) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया'(Bhediya) से दर्शकों का भरपुर मनोरंजन करने वाले हैं. हाल ही में फिल्म के प्रोड्युसर दिनेश विजन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिकॉर्डिंग स्टूडियो की एक तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद वरुण और कृति ने भी इसे अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
'भेड़िया' में वरुण धवन और कृति सैनॉन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पिछले साल जुलाई में ही फिल्म की शूटिंग पुरी हो चुकी है. वरुण, विजन के साथ फिल्म 'बदलापुर' में काम कर चुके हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही थी. वहीं कृति ने विजन के साथ कई फिल्में की हैं जिनमें 'राब्ता', 'लुका चुप्पी', 'अर्जुन पटियाला', 'मिमी', 'हम दो हमारे दो' शामिल हैं.
बता दें कि 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जानकारी के मुताबिक 'भेड़िया' में विजुअल इफेक्ट को दमदार बनाने की कोशिश की गई है. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. पिछले साल नवंबर में ही मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों रीलिज की जाएगी.
ये भी देखें: Sukesh Chandrashekhar fraud case: Nora Fatehi का दावा- 'वह साजिश का शिकार थी न कि साजिशकर्ता'