बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को 24 जनवरी को एक साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर वरुण ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. शादी की पहली सालगिरह पर वरुण ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं.उनकी शादी की ये अनसीन फोटोज देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड है.
वरुण और नताशा बीते साल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में महज 50 मेहमानों को ही बुलाया गया था. उनकी शादी में इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी बड़ा स्टार नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं कोरोना की वजह से कपल की शादी का वेडिंग रिसेप्शन भी ऑर्गेनाइज नहीं किया गया था.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने खरीदा नया आलीशान अपार्टमेंट, जानिए कितनी है कीमत
वरुण धवन जहां बॉलीवुड एक्टर हैं वहीं नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं. शादी से पहले भी दोनों कई बार साथ में नजर आ चुके थे. शादी के वक्त दोनों की तस्वीरें तो सामने आईं लेकिन बहुत सीमित.अब शादी की पहली एनिवर्सरी पर ओवरएक्साइटेड वरुण ने कई सारी अनसीन तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की हैं.