एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) बॉलीवुड के सफल कलाकारों में से एक हैं. वह सिर्फ बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक बिजनेस माइंडेड पर्सनालिटी भी हैं. यही वजह है कि आज उनके नाम कई सफल फिल्में हैं. हाल ही में पिंकविला से बातचित करने के दौरान वरुण ने OTT प्लेटफॉर्म और फिल्म की सफलता-असफलता को लेकर बातें शेयर की.
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान वरुण ने बताया कि OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्मों के हिट और फ्लॉप को अलग तरीके से मापा जाता है. इसे लेकर कोई डायरेक्ट नंबर नहीं होते हैं, जिसके आधार पर दर्शकों के रिएक्शन का अनुमान लगाया जा सकता है. वरुण ने आगे कहा कि फिल्मों का फायदा-नुकसान प्रोड्यूसर को प्रभावित करता है. दर्शक फिल्म के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं.
वरुण ने बताया कि OTT प्लेटफॉर्म पर बॉक्स ऑफिस से कम दबाव होता है. यह देखकर अच्छा लगता है कि ऐसा भी एक प्लेटफॉर्म है, जो प्रेशर कम कर रहा है. वरना जब भी कोई कुछ बनाने के बारे में सोचता है तो उसके चलने की फिक्र सबसे पहले होती है. ऐसे में आप कुछ भी अलग हटकर करने के बारे में नहीं सोच पाते हैं.
Kangana की 'Emergency' में नए एक्टर की एंट्री, पूर्व उप-प्रधानमंत्री के रोल में दिखा फर्स्ट लुक
बातचीत के दौरान जब वरुण से पूछा गया कि एक ऐसे एक्टर का नाम बताएं जिन्हें OTT पर नहीं आना चाहिए. इस पर वरुण ने कहा कि सलमान खान को OTT प्रोजेक्ट्स नहीं करने चाहिए. मैं उन्हें ओटीटी पर नहीं देखना चाहूंगा. उन्हें ईद में बड़े पर्दे पर देखने में अलग खुशी होती है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसे दो एक्टर्स के नाम बताए जिन्हें वो OTT पर देखना चाहेंगे? इस पर उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर का नाम लिया.
बात वर्क फ्रंट की करें तो वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन नजर आएंगी.
ये भी देखें: PM मोदी ने Rajshree प्रोडक्शंस को चिट्ठी लिखी कर दी बधाई, इंडस्ट्री में 75 साल पूरा करने पर की तारीफ