वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day) का खुमार बॉलीवुड सेलेब्स में देखने को मिला. तो भला न्यूली वेड कपल इससे कैसे पीछे रहता? विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने भी पत्नी कैटरीना(Katrina Kaif) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा कैप्शन लिखा है. इस तस्वीर में विक्की और कैटरीना दोनों सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में विकी कौशल ने लिखा, 'तुम्हारे साथ हर दिन प्यार का दिन है.'
इससे पहले कैट ने भी विक्की के साथ अपनी फोटोज शेयर की थीं. और कैप्शन लिखा था- 'हम हो सकता है इस साल रोमांटिक डिनर्स साथ में न कर पाएं, लेकिन तुम इन मुश्किल वक्त को भी आसान बनाते हो और यही सबसे जरूरी है.'