विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पहली फिल्म 'मसान' (Masaan) को 7 साल पूरे हो गए है. एक्टर ने अपने इंस्टग्राम पर इस फिल्म से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है.
फोटोज में फिल्म के अलग अलग सीन्स दिख रहे हैं. एक फोटो में विक्की नदी किनारे नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में विक्की श्वेता त्रिपाठी के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
विक्की ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सात साल हो गए. दिल से शुक्रिया'. विक्की के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए.
ये फिल्म 24 जुलाई साल 2015 को रिलीज हुई थी. एक्टर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
'मसान' को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (फिप्रेसी) अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है.
ये भी देखें: 'Bhabi Ji Ghar Par Hai!' के मलखान का आखिरी फनी वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए इमोशनल