बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) नने मुंबई में फिल्म 'आईबी 71' (IB 71) के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म से विद्युत बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहा हैं. एक्टर ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी. विद्युत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' बना रहे हैं
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की, 'ये हमारे लिए ऐक्शन हीरो फिल्म और सभी के लिए एक नया साल है. फिल्म आईबी 71 एक्टर और प्रड्यूसर के तौर पर हमारी पहली फिल्म फ्लोर पर है. भारत के खूफिया अधिकारियों को सलाम जिन्होंने इसे प्रेरित किया.'
फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी दफ्तर में अपना नाम किया और हमारे सशस्त्र बलों को दो मोर्चों के युद्ध का सामना करने के लिए जरूरी सहायता दी. फिल्म में विद्युत एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी देखें : Lata से मिलने अस्पताल पहुंचीं Asha, देखें बाहर निकलकर क्या बोलीं?