साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने फिल्म 'लाइगर'(Liger) के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें एक्टर ने एक्शन सीक्वेंस के लिए कड़ी मेहनत की थी और स्पेशल ट्रेनिंग भी ली था, जिसका वीडियो उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म में बॉक्सिंग के गॉड फादर माइक टायसन (Mike Tyson) के साथ भी विजय के कुछ सीन्स फिल्माए गए थे.
शेयर की गई वीडियो में विजय जिम ट्रेनर और कुछ लड़कों के साथ ऐक्शन सीन के लिए ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, स्टंट ट्रेनिंग को काफी मिस कर रहा हूं. मेहनत करो, खुद को धक्का दो, कुछ नया सीखो, गलतियों से सीखो, सफलता को इन्जॉय करो, जिंदगी को ऐसे जियो जैसे आप चाहते हो.'
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनाया गया था. लेकिन फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. फिल्म सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार हो गई. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 66.89 करोड़ रुपये था. एक्टर जल्द ही तेलुगु फिल्म जन गण मन में दिखाई देंगे, जिसे पुरी जगन्नाथ निर्देशित कर रहे हैं.
ये भी देखें: Gauri Khan के मन्नत में धूमधाम से मनेगी दिवाली, खास परिवार और दोस्तों को करेंगी इनवाइट