विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में बिजी हैं. इवेंट में शामिल होने से लेकर रिपोर्टर्स से बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बॉयकॉट के कारण बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब इस पर विजय का रिएक्शन आया है.
विजय देवरकोंडा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मुझे लगता है कि एक फिल्म के सेट पर एक्टर, डायरेक्टर और एक्ट्रेस के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण लोग होते हैं. एक फिल्म पर 200-300 कलाकार काम करते हैं और हम सभी के स्टाफ मेंबर्स होते हैं, इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है. कई लोगों के लिए जिंदगी जीने का सोर्स होती है.'
विजय देवरकोंडा ने कहा कि 'जब आमिर खान सर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बनाते हैं, तो उनका नाम फिल्म के स्टार के तौर पर है. लेकिन उस फिल्म से दो हजार से तीन हजार परिवार जुड़ा होता है. जब आप एक फिल्म का बॉयकॉट करते हैं तो केवल आप आमिर खान पर फर्क नहीं डालते, आप उन हजारों परिवारों को प्रभावित कर रहे हैं, जो रोजगार का माध्यम खो देते हैं.‘ जब आप किसी फिल्म का बहिष्कार करने का फैसला करते हैं, तो आप न केवल आमिर खान को प्रभावित कर रहे हैं, आप उन हजारों परिवारों को भी प्रभावित कर रहे हैं जो काम और आजीविका खो देते हैं. '
विजय ने आगे कहा कि 'आमिर खान वह हैं जो भीड़ को सिनेमाघरों तक खींचते हैं. मुझे यकीन नहीं है कि यह बॉयकॉट क्यों हो रहा है, लेकिन जो भी गलतफहमी हो रही है, प्लीज महसूस करें कि आप आमिर खान को नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं. यह है बहुत बड़ी तस्वीर.'
ये भी देखें: कॉमेडियन Ahsaan Qureshi ने बताया Raju Srivastav की स्थिति, कहा अब चमत्कार ही बचा सकता है