विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) 18 फरवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. हिमाचल प्रदेश में दूल्हा और दुल्हन ने अपने परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाईं
वारल हो रही फोटोज में से एक में विक्रांत और शीतल पारंपरिक शादी के जोड़ों में सजे-धजे नजर आ रहे हैं. जहां विक्रांत स्टाइलिश शेरवानी पहने नजर आए, वहीं शीतल ने रेड ब्राइडल लहंगा पहना. दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस उनको बधाई देते नहीं थक रहे.
ये भी देखें : Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी की रस्में शरू,अनुषा के साथ रिया ने लगाए खूब ठुमके
इससे पहले गुरुवार को विक्रांत और शीतल की हल्दी समारोह के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. हल्दी सेरेमनी में शीतल पीले रंग के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और जबकि विक्रांत में नजर आए थे. उन्होंने अपनी हल्दी में प्रियंका चोपड़ा के 'देसी गर्ल' गाने पर भी डांस किया.
शादी से पहले विक्रांत और शीतल ने एक-दूसरे को सात साल से ज्यादा समय तक डेट किया. वे एकता कपूर की सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 1' में भी साथ काम कर चुके हैं.