फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. हाल ही में प्री वेडिंग फंक्शन का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. संगीत सेरेमनी के इस वीडियो में घरवाले 'मेहंदी लगा के रखना' गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
फरहान और शिबानी की इस हल्दी और मेहंदी सेरिमनी वाले वीडियो में रिया चक्रवर्ती, अनुषा दांडेकर अपने पूरे ग्रुप के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. दोनों की सेरेमनी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अनुषा अपने दोस्तों के साथ बालकनी पर खड़ी हैं. वो दोस्तों के साथ फोटोज ले रही हैं. इस वीडियो में शबाना आजमी भी पीले रंग का सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं.
ये भी देखें :Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Love Story: इस रियलिटी शो से शुरू हुआ था प्यार, ऐसी है इनकी लव स्टोरी
फरहान और शिबानी 21 फरवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. उससे पहले 19 फरवरी को वह बेहद सादगी से शादी करेंगे. शादी की रस्में जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगी. इसके बाद एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. जहां बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.