Sector 36 Teaser Out: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और दीपक डोबरियल (Deepak Dobriyal) ने फिल्म 'सेक्टर 36' की शूटिंग आज यानी 13 जून से शुरू कर दी है. विक्रांत और दीपक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनाउंसमेंट टीजर की झलक फैंस को दिखाई है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को आदित्य निंबालकर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी बोधायन रॉय चौधरी ने लिखी है.
टीजर वीडियो में एक दीवार पर कई सारे मिसिंग और लापता के पोस्टर लगे हुए नजर आ रहे हैं जिन पर एक कॉकरोच को रेंगते दिखाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर और मेकर्स का नाम भी दिखाई दे रहा है.
साथ ही एक वॉइस ऑवर सुनाई देता है कि एक कॉकरोच कैसे अपने लिए लड़ने की ठान लेता है और सिस्टम के खिलाफ खड़ा होने का फैसला करता है. लेकिन आखिर में कॉकरोच का जो हश्र होता है, वो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.
'सेक्टर 36' की कहानी कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित निठारी गांव में हुई भीषण हत्याओं पर आधारित है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'लव हॉस्टल' के बाद अब विक्रांत क्राइम ड्रामा फिल्म 'फॉरेंसिक' में नजर आने वाले हैं. उनके साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे नजर आएंगी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor ने बताया कैसी है शादी के बाद आलिया संग उनकी लाइफ, कहा-एहसास नहीं हुआ है कि हम शादीशुदा हैं