फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि वह करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण ' (Koffee With Karan) में जाना पसंद नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी जिंदगी सिर्फ सेक्स के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है. साथ ही उन्होंने करण जौहर के शो को भी बकवास बताया.
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक ने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में आगे बताया कि 'अभी ये जिस तरह का शो है, तो मैं निश्चित ही वहां नहीं जाऊंगा, क्योंकि मेरे पास वहां बताने के लिए कुछ नहीं है. मैं अब मध्यम आयु वर्ग से अधिक का व्यक्ति हूं. मेरे दो बच्चे हैं. सेक्स अब मेरे जीवन की प्राथमिकता नहीं है. मैं बहुत ही स्प्रिचुअल व्यक्ति हूं और ये शो बहुत बेकार है.'
आपको बता दें कि करण जौहर का यह शो बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे करता है. यहां तक कि कुछ सेलेब्स की निजी जिंदगी और सेक्स लाइफ पर भी बातें की गई हैं.
ये भी देखें : Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: ऋचा के हाथों पर सजी अली के नाम की मेहंदी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें