साउथ सिनेमा के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) आने वाली फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि ट्रोलर्स को जवाब देते हुए विजय ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में विजय देवरकोंडा अपनी को स्टार अनन्या पांडे के साथ एक प्रेस मीट के लिए हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान एक रिपोर्टर ने विजय से कहा कि 'मैंने फिल्म 'टैक्सीवाला' रिलीज के समय आपका इंटरव्यू लिया था. लेकिन अब आप बहुत बड़े स्टार बन गए हैं, ऐसे में आपसे सवाल पूछने में मुझे झिझक हो रही है. इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि 'चलिए फिर हम और आप कंफर्टेबल हो जाते हैं' और फिर विजय ने अपने पैरों को समाने वाली टेबल पर रख लिया. साथ ही उस पत्रकार को भी एक्टर ने ऐसा करने को कहा.
ये अंदाज विजय के लिए मुसीबत बन गया और फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही उनकी फिल्म 'लाइगर' पर भी निशाना साध दिया जोकि इसी महीने 25 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ट्रोल किए जाने के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने ट्वीट कर लिखा कि 'जब कोई शख्स आगे बढ़ता है तो लोग उससे टारगेट करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे. लेकिन आप ईमानदार हैं और सबका भला चाहते हैं, तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा.'
ये भी देखें: Janmashtami 2022: Shilpa Shetty के बेटे ने फोड़ी मटकी, बेटा कृष्ण के रूप में आया नजर