क्रिकेटर केएल राहुल(KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) के रिलेशनशिप की चर्चाएं खूब चल रही हैं. इस बीच एक्टर और अथिया के पिता सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) ने दोनों की शादी को लेकर कहा कि 'जब बच्चे चाहेंगे तब शादी होगी.'
दरअसल, हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के रिपोर्टर ने सुनील शेट्टी से अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियों को लेकर सवाल किया. इस पर सुनील ने कहा कि 'मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे तय करेंगे. राहुल के शिड्यूल हैं. अभी वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीकन टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है. जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा, तब शादी होगी. एक दिन में शादी नहीं हो सकती न?'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया और के एल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अब दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है. कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी(Suniel Shetty) और माणा शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ साल 2022 की सर्दियों तक शादी रचा लेंगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया और राहुल अब मुंबई के बांद्रा हाउस के लिवइन में रहेंगे. राहुल जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने में बिजी हैं, वहीं अथिया को अपने नए घर में शिफ्ट हुए एक हफ्ता हो गया हैं
सुनील शेट्टी और केएल राहुल एक मंग्लोरियन टुलु परिवार में जन्मे साउथ इंडियन हैं. कहा जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की साउथ इंडियन वेडिंग सेरेमनी होगी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी फुटबॉलर अफशान आशिक की बायोपिक फिल्म 'होप सोलो' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. अथिया अंतिम बार बॉलीवुड फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं.
ये भी देखें: Vikram Vedha teaser: धमाकेदार टीजर में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन दिखे आमने-सामने, फिल्म इस दिन होगी रिलीज