हाल ही में अमेरिका में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने US की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का इंटरव्यू लिया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. प्रियंका ने एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अमेरिका में वोट के अधिकार के बारे में बात की.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने लंबे नोट में इंटरव्यू के बारे में लिखते हुए ये भी बात शेयर की कि 'मैं अमेरिका में वोट नहीं करती, मेरे पति कर सकते हैं और एक दिन, मेरी बेटी भी करेगी'. साथ में ये भी लिखा कि, 'उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मेरी बातचीत सबसे ज्यादा दबाव वाले इश्यूज पर केंद्रित थी, जिसे संबोधित करने के लिए एक क्लियर विजन और प्लानिंग की जरूरत थी. WLF और सचिव हिलेरी क्लिंटन को धन्यवाद, जो इस ऑर्गेनाइजेशन को स्थापित करने में एक फाउंडिंग फोर्स रहीं, और मुझे इन अहम बातचीत में निपुण महिलाओं के एक बेहतरीन कलेक्शन के बीच शामिल करने के लिए.'
एक्ट्रेस प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान महिलाओं के अधिकार, अमेरिका में वेतन समानता और बंदूक कानूनों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की. बता दें कि एक्ट्रेस ने अमेरिकी गायक निक जोनस से शादी की है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास इन दिनों 'एंडिंग थिंग्स' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' जैसे कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो रिचर्ड मैडेन के साथ रुसो ब्रदर्स के जरिए निर्मित प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेल' में भी नजर आएगी. उनके पास आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है.