अयान मुखर्जी(Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) ने जोरदार शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में ही धुआंधार कमाई की है. फिल्म के एंड में ही इसके दूसरे पार्ट का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है. जिसका टाइटल 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' होगा. जहां 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के किरदार 'शिवा' की कहानी बताई गई है, वहीं दूसरे पार्ट में एक और लीडिंग किरदार नजर आएगा, जिसका नाम देव होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने अपने इस ग्रैंड प्रोजेक्ट के सेकंड पार्ट के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया है. फिर ये भी कहा गया कि ऋतिक ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' करने से मना कर दिया है क्योंकि उनके पास अगले कुछ समय के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. खबरें ये भी हैं कि इस किरदार के लिए रणवीर सिंह का भी नाम सामने आया है. खासकर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' में दीपिका का कैमियो देखने के बाद ये कयास तेजी से लगाए जा रहे हैं.
ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि करण जौहर अपनी फिल्म में देव के किरदार के लिए तीन नामों पर विचार कर रहे हैं और ये तिन नाम ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन हैं. हालांकि इनमें से किसी भी नाम को मेकर्स ने कन्फर्म नहीं किया है.
बात 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' के रिलीज डेट की करें तो द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया कि वह 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' को रिलीज करने का लक्ष्य 2025 तक रख रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है.
अयान ने आगे कहा कि पार्ट 2 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. साथ ही इसमें कई बदलाव और सुधार किए जा चुके हैं. लेकिन अभी यह तय नहीं है कि पार्ट 2 कब तक फ्लोर पर आ जाएगा.
ये भी देखें: Ananya Panday ने शेयर की 'नए बेस्ट फ्रेंड' Ranbir Kapoor संग तस्वीरें, लिखा- 'दोस्त अस्त्र'