'विश्व हंसी दिवस' (World Laughter Day) के मौके पर अक्षय कुमार ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार Ben E King के गाने Stand By Me पर अतरंगी अंदाज में परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ में एक कंघा ले रखा है और उसे अपने दांतों पर रगड़-रगड़ कर म्यूजिक की आवाज निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'खुशियों की चाभी - खुद पर हंसने की काबिलियत होना. और इसी बात पर पेश है एक एक्ट जो बोरडम का नतीजा है, उम्मीद है कि आपको इस पर हंसी आएगी. प्लीज हंसिए, क्योंकि ये असल में दर्दनाक था.'
ये भी देखें : Laal Singh Chaddha: आमिर और करीना के बाद Neetu Kapoor ने बेटे Ranbir के साथ पूरा किया फेदर चेलेंज
एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक अक्षय के वीडियो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स अक्षय को पान मासाला के एड को लेकर ट्रोल भी कर कर रहे हैं.