2021 फिल्मों के लिए एक बेहतरीन साल रहा. जहां कोविड महामारी के चलते इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में आई जो फैंस को बेहद पसंद आईं तो वहीं दूसरी लहर के बाद जैसे ही थिएटर्स खुले कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कर दी. आइये हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें साल की बेस्ट फिल्में कहें तो गलत नहीं होगा.
सूर्यवंशी
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी साल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इसे डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने और इस फिल्म ने सही मायनों में बॉक्स ऑफिस पर दिवाली मनाई. इस फिल्म की ओपनिंग 26.29 करोड़ रुपये से हुई थी. कोरोना के बाद रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी फिल्म सूर्यवंशी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 194 करोड़ की कमाई कर ली है.
अंतिम: द फाइनल ट्रुथ
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) 26 नवंबर को रिलीज हुई. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म में सलमान पुलिस वाले के और आयुष एक गैंस्टर के तौर पर नजर आए. क्रिटिक्स ने दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ की.
चंडीगढ़ करे आशिकी
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म Chandigarh Kare Aashiqui 10 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग के साथ-साथ स्टार्स की केमिस्ट्री खूब पसंद आई. इस फिल्म की थीम रोमांस और ड्रामा के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी फैंस का दिल जीता है. फिल्म की कहानी भी काफी अलग है. आयुष्मान खुराना इस फिल्म में मनविंदर के किरदार में नजर आ रहे हैं. जो एक लोकल बॉडी बिल्डर चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे होते हैं. इसी बीच वाणी कपूर की एंट्री होती है. दोनों की बीच लव रोमांस शुरु हो जाता है, लेकिन पूरी कहानी में ट्विस्ट आता है जब मनविंदर को पता चलता है कि मानवी ट्रांसजेंडर महिला हैं.
शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म फिल्म शेरशाह इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में दिखाई दिए थे जो कारगिल वार में शहीद हो गए थे. कैप्टन विक्रम बत्रा की उम्र सिर्फ 23 साल थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिला. कैप्टन बत्रा के परिवार से लेकर शाहरुख खान तक इस फिल्म ने सभी को प्रभावित किया.
सरदार उधम
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल फिल्म 'सरदार उधम' में सरदार उधम सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म में विक्की कौशल के लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की थी. फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी सरदार उधम सिंह के बारे में है. एक्टिंग के मामले में इस फिल्म के जरिए विकी कौशल ने एक नया माइलस्टोन छू लिया. अपनी स्किल को वो एक अलग लेवल पर ले गये हैं. फिल्म में पहले इरफान मुख्य किरदार निभाने वाले थे. उनके निधन के बाद ये रोल विकी कौशल को गया.
बेल बॉटम
अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता स्टारर 'बेल बॉटम' एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा है, जिसे रंजीत एम तिवारी ने बनाया है. फिल्म में मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैकिंग की है. 'बेल बॉटम' को अगस्त में रिलीज किया गया था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
ये भी देखें :Year Ender: साल 2021 में कई बॉलीवुड सिलेब्स के रिश्तों में आई दरार
शेरनी
न्यूटन जैसी सिंपल दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अमित मासुरकर की फिल्म शेरनी भी ऑडिएंस को काफी पसंद आई थी. विद्या बालन की फिल्म शेरनी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई. यह कहानी एक वन विभाग की अफसर की है, जो एक शेरनी को बचाने में लगी है. हालांकि उसके रास्ते में गांव के लोग, सरकारी महकमें और लोकल राजनेता संग दूसरी परेशानियां खड़ी हैं. खैर फिल्म की कहानी अलग है सिंपल है और विद्या बालन की एक्टिंग भी दमदार है.