रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के जमाने की एक काल्पनिक शहर काजा की कहानी पर आधारित है.
फिल्म में खमेरन जाति के लोगो पर शुद्ध सिंह गुलाम, अत्याचार और कैद करके रखता है. जिसमें शमशेरा को भी गुलाम बना कर रखा जाता है. जिसके बाद शमशेरा की, साथियों को आजाद कराने में जान चली जाती हैं. शमशेरा की मौत के बाद कहानी की शुरुआत 25 साल बाद होती है. कहानी में दिखाया जाता है कि शमशेरा का बेटा हूबहू अपने पिता की तरह होता है जिसका नाम बल्ली होता हैं. बल्ली अपने पिता का सपना पूरा करने का फैसला लेता हैं.
संजय दत्त ने फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया हैं. फिल्म में शुद्ध सिंह का रोल फीका दिखाई देता हैं. इसमें पेश करने के लिए कुछ भी नया नहीं है. शुद्ध सिंह के साथ रणबीर कपूर का रोल कुछ वक्त के लिए लड़ाई झगड़े का होता हैं. लेकिन दर्शको को अपनी ओर करने में नाकाम रहता है.
बात करें वाणी कपूर की तो फिल्म में एक्ट्रेस ने सोना का किरदार निभाया हैं. फिल्म में उनका छोटा से रोल हैं. वह डांस करती नजर आती हैं. साथ ही रोमांस किया.
फिल्म में 'शमशेरा' का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की हैं. रणबीर ने फिल्म में शानदार काम किया हैं. लेकिन फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते कामयाब होने में नाकाम रही.
ये भी देखें: 68th National Film Award: Ajay Devgn-Suriya को मिली बधाई, बेस्ट ऐक्टर का जीता अवॉर्ड