आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अब सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा' (Sa Re Ga Ma Pa)का हिस्सा नहीं हैं. आदित्य ने इंस्टाग्राम के जरिए शो से बाहर होने की घोषणा की. 15 साल से शो का हिस्सा रहे आदित्य ने हालिया सीजन के कुछ यादगार पलों के साथ एक फेयरवेल नोट भी लिखा है.
ये भी देखें:Alia Bhatt Hollywood Debut: हॉलीवुड में बजेगा Alia Bhatt का डंका, Gal Gadot की फिल्म में आएंगी नजर
उन्होंने लिखा- ‘भारी मन के साथ, मैं एक ऐसे शो जिसने मुझे एक एडल्ट के रूप में मुझे पहचान दी, 'सारेगामापा' के साथ अपनी होस्टिंग ड्यूटी को अलविदा कह रहा हूं. एक 18 साल के टीनएजर से एक पति और एक बच्ची का पिता होने तक. पंद्रह साल. 9 सीजन, 50 एपिसोड, समय सच में उड़ जाता है.’ इसके साथ ही उन्होंने शो की टीम को शुक्रिया भी कहा है.
फोटो में आदित्य नारायण के साथ शो के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी नजर आ रहे हैं.