स्टार भारत पर टेलीविजन शो 'अजूनी' (Ajooni) कुछ समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब शो के टीम 200 एपिसोड पूरे हो जाने पर केक काटकर सेलिब्रेट किया है.
बता दें, इस समय शो 'अजूनी' को दर्शकों की तरफ से बेहद प्यार मिल रहा है. ऐसे में सेलिब्रेशन के दौरान शो के लीड रोल निभाने वाले शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने कास्ट-क्रू प्रोडक्शन और दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा.
इस शो में शोएब इब्राहिम के अलावा आयुषी खुराना प्रमुख भूमिका में हैं. शो में हाई वोल्टेज ड्रामा और तेज ट्विस्ट के साथ शो की लगातार रेटिंग बढ़ रही है.
ये भी देखें : Lawrence Bishnoi: आखिर Salman Khan को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई? इस दुश्मनी की वजह क्या है