पवित्र रिश्ता सीरियल फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही एक नए टीवी शो में दिखाई देने वाली हैं. अंकिता लोखंडे स्टार प्लस के नए शो में पति विक्की जैन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी. अंकिता के पति विक्की (Vicky Jain) नए शो 'स्मार्ट जोड़ी' से टीवी की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं.
ये भी देखें:Kangana Ranaut के लॉक अप में पहुंचा दूसरा कैदी, असली जेल की सजा काट चुके कॉमेडियन बने शो का हिस्सा
प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी पसंद-ना पसंद के बारे में बता रहे हैं. तभी विक्की जैन के स्क्रीन से बाहर जाने पर एक्ट्रेस कहती हैं, कुछ चीजें हम दोनों की नहीं भी मिलती हैं लेकिन थोड़ा तो समझौता करना ही पड़ता है.
अंकिता लोखंडे ने प्रोमो शेयर करते हुए पति विक्की के लिए कैप्शन लिखा, 'नहीं जानती थी कि तुम भी एक्टिंग कर सकते हो, तुम्हारा लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में स्वागत है. हम दोनों मिलकर इस जर्नी को साथ में एन्जॉय करेंगे और खूबसूरत यादें बनाएंगे जो हमारे साथ हमेशा रहेंगी.' 'स्मार्ट जोड़ी' स्टार प्लस पर शनिवार रात को 8 बजे टेलीकास्ट होगा.