ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और एमएक्स प्लेयर (Mx Player) के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Up) के दूसरे कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) कंगना रनौत के शो में हिस्सा लेने वाले हैं.
ये भी देखें:Radhe Shyam : सुपरस्टार Prabhas की 'राधे श्याम’ में हुई Amitabh Bachchan एंट्री, देंगे अपनी आइकोनिक आवाज
मुनव्वर फारुकी स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में लोकप्रिय नाम है. पिछले साल इंदौर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था और वे लगभग एक महीने तक जेल में रहे थे. साथ ही वो एक लेखक और रैपर भी हैं.
'लॉक अप' अपने अनूठे और कभी न सुने गए फॉरमेट के कारण लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है. कंटेंट क्वीन एकता कपूर भारतीय दर्शकों के लिए इस निडर रियलिटी शो को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. इस शो को कंगना रनौत होस्ट करेंगी. इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर 'फॉर ग्रांटेड' लेते हैं.