राजकुमार राव(Rajkumar Rao)भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar)अपनी फिल्म 'बधाई दो' (Badhai Do)के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. चैनल ने एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है. शो में भूमि खास साड़ी पहनकर पहुंची हैं. उन्हें देखकर कपिल कॉम्प्लिमेंट भी देते हैं. इस साड़ी में कुछ लिखा है. भूमि बोलती हैं, जब भी मैं आपके शो पर साड़ी पहनकर आती हूं तो फिल्म हिट हो जाती है. इस पर राजकुमार कहते हैं, पहले बताती तो मैं भी पहनकर आ जाता.
ये भी देखें:Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की Munmun Dutta का गिरफ्तारी की खबरों पर बयान , कहा-'पूछताछ के लिए गई थी'
राजकुमार राव ने कपिल शर्मा पर तंज कसा .राजकुमार कपिल को डेढ़ साल में दो बच्चों का पिता बनने पर चिढ़ाते हैं. इस पर कपिल जवाब देते हैं कि आप फिल्में प्रोड्यूस करते हैं, मुझसे जो हो पाता है मैं वो कर लेता हूं. प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में कितना धमाल हुआ होगा. अब फैंस को इस एपिसोड का इंतजार है.