TV क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बड़ा ऐलान किया है. एकता के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की टीवी पर वापसी हो रही है. एकता कपूर ने प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इस प्रोमो की झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. आज जब मैं पीछे देखती हूं तो सारी यादें और सारे पल याद आ जाते हैं कि कितना प्यार मिला था. उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा. बुधवार से हर रोज शाम 5 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर.'
ये भी देखें:एक्टर Vikrant Massey ने मंगेतर Sheetal Thakur के साथ की रजिस्टर्ड मैरिज, परिवार और करीबी दोस्त हुए शामिल
इस कैप्शन के साथ ही एकता कपूर ने इस शो के लीड एक्टर्स स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से सवाल भी पूछा. एकता कपूर ने इन तीनों को टैग करते हुए पूछा कि 'इस प्रोमो को देखकर तुम तीनों को कैसा लग रहा है, इतने सालों बाद?'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल साल 2008 में ऑफ एयर हुआ था. ऐसे में 13 साल बाद एकता कपूर इस सीरियल को फैंस के लिए दोबारा लेकर आई हैं.