Indias Ultimate Warrior: रियलिटी शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आने वाले है. विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इस शो को होस्ट कर रहे हैं. बतौर होस्ट के तौर पर ये उनका डेब्यू भी है. शो का प्रोमो सामने आ चुका है.
ये भी देखें:Janhvi Kapoor के बर्थ-डे पर पिता Boney Kapoor ने शेयर की पुरानी फोटो, बेटी के लिए लिखा स्पेशल नोट
विद्युत जामवाल और अक्षय कुमार बॉलीवुड के फिट एक्टर्स हैं. दोनों के एक्शन और स्टंट सीन्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसे में जब दोनों साथ नजर आएंगे तो मजा दोगुना हो जाएगा. इस शो में 16 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं जो अलग-अलग तरह की चुनौतियों से जूझते दिखाई देंगे. शो में जबरदस्त स्टंट्स होंगे. ये शो 14 मार्च से डिस्कवरी चैनल पर दिखाया जाएगा.