बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में नजर आने वाली हैं. उनके साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), धैर्य कारवा (Dhairya Karwa) और डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) भी शो में शिरकत करते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. कपिल हर बार की तरह इस बार भी दीपिका के साथ फ्लर्ट करने वाले हैं. प्रोमो में कपिल दीपिका से अपने प्यार का इजहार करते और उनके लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने अपने ट्रेनर के लिए लिखा एक खास मैसेज, शेयर की फोटोज
दीपिका कहती हैं कि कपिल शर्मा नाम हैं उनका. इसके बाद दीपिका कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि आप मुझे डायरेक्टर करें, आप मेरे को-स्टार हो उस फिल्म में. दीपिका हंसते हुए कहती हैं कि अगर आप इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. कपिल इसके जवाब में कहते हैं कि दीपिका के लिए तो मैं दोबारा... सारी दौलत ले लो, लगा दो.
दीपिका, अनन्या और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां Amazon Prime पर 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है.