मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हुए हैं. हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीम के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.
फोटो में कॉमेडियन अपने शो की कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek),चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), किकू शारदा (Kiku Sharda), राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) और सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) मस्ती करते दिख रहे है.
अपने पसंदीदा शो की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कमेंट कर भारती के बारे में पूछ रहे हैं.
इससे पहले भी कपिल ने कनाडा से टीम के साथ फोटोज शेयर की थी. और उन्होंने 'कपिल शर्मा लाइव' (Kapil Sharma Live) के बारे मे बताया था, कि 25 जून को अपनी टीम के साथ वैंकूवर और 3 जुलाई को टोरंटो में परफॉर्म करेंगे.
कपिल का शो सोनी टीवी पर हाल ही में ऑफ एयर हुआ है. शो के बंद होने से फैंस काफी निराश हैं.
ये भी देखें : HIT The First Case trailer out: दो रहस्यों को सुलझाने निकले Rajkummar Rao, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर