‘The Kapil Sharma Show’: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. कपिल एक बार फिर नए अंदाज में फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक इस बार शामिल नही होंगे.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' में कई किरदार निभाने वाले और शो का एकअहम हिस्सा बनने वाले कृष्णा अगले सीज़न में नहीं दिखेंगे. उनके शो में ना आने की वजह कॉन्ट्रैक्ट इशू बताई जा रही है. उनका कैरेक्टर सपना आज भी लोगों के जहन में है.
पूरी कास्ट और क्रू ने एक प्रोमो के लिए शूटिंग की. इस प्रोमो की वीडियो और फोटोज कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया था. अर्चना ने बीटीएस वीडियो की झलक दिखाई थी. और कपिल शर्मा ने अपने नए लुक का खुलासा किया था.
इससे पहले कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शो की वापसी की जानकारी दी थी. इस पोस्ट को टैग करते हुए शो के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने लिखा, 'हम सब 'कपिल शर्मा शो' को प्यार करते हैं, लेकिन आप इसे और भी ज्यादा प्यार नहीं करेंगे अगर आप इसका हिस्सा हों. भेजिए अपनी प्रोफाइल' इस पोस्ट को देख फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें: Aryan Khan ने शेयर की Suhana और AbRam के साथ तस्वीरें, Shahrukh Khan ने कहा, 'फोटोज मुझे अभी भेजो!!'