कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो ‘लॉक-अप’ (Lock upp)अपने पहले दिन से ही सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो की तुलना सलमान खान(Salman Khan)के शो ‘बिग बॉस’ से भी का जाती है. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंगना बिना नाम लिए सलमान खान पर निशाना साधती नजर आती हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंगना सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती हुई दिख रही हैं.
ये भी देखे:India’s Ultimate Warrior: पहली बार साथ दिखेंगे विद्युत जामवाल-अक्षय कुमार, शो का प्रोमो आया सामने
‘लॉक-अप’ के कंटेस्टेंट्स अपने शो को जेल की बजाय घर कहते हुए सुनाई दे चुके हैं, जिस वजह कंगना रनौत भड़कती हुई नजर आई. वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं, ‘जेल को घर समझना बंद करें.’ इसके बाद वह सबको एक-एक करके सुनाती हैं. कंगना यहीं ही नहीं रुकतीं वो कहती हैं ‘ये आपके भाई का घर नहीं है'. दरअसल रियलिटी शो 'बिग बॉस' को फैंस ‘घर’ कहते हैं और सलमान खान को ‘भाई’ भी कहा जाता है.