न्यूलीवेड्स मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar)शादी के बाद वापस मुंबई लौट आए हैं. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मौनी रेड बनारसी सिल्क साड़ी पहनी नजर आईं. इसके साथ उन्होंने मांग में सिंदूर और गले में चेन पहनी थी और अपने मेकअप को लाइट रखा था. साथ ही मौनी अपने लुक को हैवी झुमके से कंप्लीट किया हुआ था. वहीं उनके पति सूरज भी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए.
ये भी देखें:Hrithik Roshan ने अपने ट्रेनर के लिए लिखा एक खास मैसेज, शेयर की फोटोज
मुंबई आने के बाद मौनी का दोस्तों-रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया. मौनी के गृह प्रवेश का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी शादी के बाद पहली बार घर में एंट्री कर रही हैं. लाल आलते से सजी थाली में कदम रखकर मौनी ढोल-नगाड़ों के बीच घर के अंदर प्रवेश करती नजर आती हैं. वीडियो में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी भी नजर आए. गृह प्रवेश के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म भी निभाई गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.