एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर शो 'नागिन 6' (Naagin 6 new promo) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. शो के बदले हुए कॉन्सेप्ट और धमाकेदार वापसी ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. एकता की नागिन इस बार देश को बचाने आएंगी.
नागिन के नए टीजर में दिखागा गया है कि भविष्यवाणी की जाती है कि साल 2020 में एक अटैक होगा जो कि पूरी दुनिया को बदल देगा.
टीजर में बताया जाता है कि पड़ोसी देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरफ महामारी फैला देगा. जब लोगों को इससे बचाने का सवाल उठता है तो नागिन सबको बचाने आती है.
ये भी देखें : Lara Dutta ने किया Salman Khan और Akshay Kumar की आदतों का खुलासा, कहा- 'आधी रात को उठ कर फोन...'
नागिन शो का ये टीजर देख फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो में इस बार कौन सी टीवी स्टार नागिन बनी नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है.
इससे पहले तेजस्वी प्रकाश और रुबीना दिलैक का नाम भी नागिन 6 से जुड़ा था. हालांकि एकता कपूर मना कर चुकी हैं कि उन्होंने किसी को अप्रोच नहीं किया. अब माहिरा शर्मा फाइनल हुईं या नहीं इस बात का खुलासा होना बाकी है.