राजकुमार राव (Rajkummar Rao ) की एक के बाद एक कई फिल्में कतार में हैं . एक्टर ने बुधवार को एक नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया. इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन राज निदिमोरु (Raj Nidimoru)और कृष्णा डीके (Krishna DK) करेंगे.राज और डीके की जोड़ी के साथ राजकुमार दूसरी बार नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने 2018 की हिट फिल्म स्त्री में काम किया था. जिसके प्रोड्यूसप और राइटर राज एंड डीके थे.
प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए एक्टर ने निर्देशकों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "रोमांचक शुरुआत. मैं सबसे प्रतिभाशाली जोड़ी @rajanddk के साथ कुछ बहुत ही एक्साइटिंग शुरुआत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. आप लोग इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. ज्यादा जाने के लिए जुड़े रहें.'
ये भी देखें : Naagin 6 Teaser: खुद के लिए नहीं इस बार देश के बचाने आएगी 'नागिन', टीजर देख बढ़ा फैंस का एक्साइटमेंट
हालांकि राजकुमार ने अभी नईफिल्म को लेकर कोई और जानकारी नहीं दी है. एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.
राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ की शूटिंग खत्म की है.उनके पास पाइपलाइन में बधाई दो और मोनिका, ओह माय डार्लिंग भी हैं.
इसके अलावा राजकुमार 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी. दोनों को फिल्म रूही में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा गया.