'बिग बॉस 15'(Bigg Boss 15) के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) शो से बाहर हो चुकी हैं. पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत रोने लगीं. राखी ने कहा कि 'इसका मतलब ये है कि बिग बॉस अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे तो आप सिर्फ मुझे टिशू की तरह इस्तेमाल करेंगे. मैं टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस, मैं जीती जागती इंसान हूं' एंटरटेनमेंट के लिए, जब तक संतरे में जूस है, आप निचोड़ लेंगे फिर छिलका फेंक देंगे'.
ये भी देखें:Bigg Boss 15: Shamita Shetty के सपोर्ट में आईं बहन Shilpa Shetty, ऑडियंस से की ये खास अपील!
राखी ने आगे कहा, 'बिग बॉस कि आप मुझसे एंटरटेनमेंट लेंगे लेकिन जब फिनाले का समय आएगा दूसरों को ले जाएंगे फिनाले में. बिग बॉस आपको पता है कि आई लव यू सो मच. मैं ट्रॉफी की हकदार थी. मैं डिजर्व करती थी'
राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन यूं हीं नहीं कहा जाता. वो शो में रहें या ना रहें. अपने बेबाक बयानों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. 'बिग बॉस 15' के फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर वो घर से बेघर हो गईं. हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से शो में जान डालने की पूरी कोशिश की, बावजूद इसके वो इस सीजन भी ट्रोफी जीतने में नाकामयाब रहीं. बल्कि इस बार तो वो फाइनलिस्ट में शामिल नहीं हो सकीं. ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद उनका दर्द छलका है.