TV के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama)की लीड एक्टर हाई पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)को डेढ़ लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते थे. लेकिन बॉलीवुड लाइफ की लेटस्ट रिपोर्ट की मानें तो रूपाली ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है. रुपाली रोज़ के 3 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
ये भी देखें:Ekta Kapoor लेकर आ रही हैं नया रिएलिटी शो, शेयर किया पोस्टर
'अनुपमा' शो ने लंबे समय से TRP में अपनी टॉप पर जगह बनाई हुई है. इस शो के सभी किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लीड रोल में नजर आने वाली 'अनुपमा' यानि रूपाली गांगुली ने भी बखूबी अपने किरदार को निभाया है. मेकर्स की मेहनत शो के हर एपिसोड में साफ नजर आती है. रुपाली ने पर-डे की सैलरी के मामले में कई पॉपुलर चेहरों को पीछे छोड़ दिया है. रुपाली अब कमाई के मामले में राम कपूर और रोनित रॉय बोस से आगे निकल गई हैं.