रैपर एमसी स्क्वायर (Mc Square) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों काफी सुर्खियों मे चल रहे हैं. शाहनाज ने एमसी स्क्वायर के संग अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहे है कि एमसी स्क्वायर(अभिषेक बैसला) जल्द ही लोकप्रिय टेलीविजन स्टार शहनाज गिल के साथ नजर आएंगे.
तस्वीर में शहनाज और एमसी स्क्वायर एक रिकॉर्डिंग रूम में कैमरे की ओर खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है. इस पोस्ट पर एमसी स्क्वायर ने कैप्शन में लिखा, 'व्हाट्स कुकिंग?'
इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट की लाइन लगा दी, तो वहीं एमटीवी हसल के आधिकारिक हैंडल ने कमेंट किया, 'न बोरिंग दिन, न बोरिंग लोग'. फेमस सिंगर और रैपर बादशाह ने भी पोस्ट पर कॉमेंट किया.उन्होंने लिखा, 'ये तो दो प्यारे लोग दिख गए इकट्ठे.' वहीं लोकप्रिय संगीतकार यशराज मुहाते ने लिखा, 'मज़ेदार कोलाब'.
ये भी देखें: Luv Ranjan ने नेपोटिज्म पर की बात, कहा न्यूकमर्स खुद को बहुत अच्छा समझते है