सोनी टीवी (Sony Tv) के रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) के एपिसोड में कंटेस्टेंट नितीश भारती (Nitish Bharti) ने सैंड आर्ट के जरिए सभी जजों यानी किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra),बादशाह और मनोज मुंतशिर का दिल जीत लिया.
ये भी देखें:Anushka Sharma की प्रोडक्शन कंपनी ने OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ की बड़ी डील, कई प्रोजेक्ट्स हैं कतार में
शिल्पा शेट्टी ने नितीश के लिए न सिर्फ खड़े होकर तालियां बजाई बल्कि उन्होंने सैंड आर्टिस्ट के हुनर को सलाम किया. इस एक्ट को देखकर शिल्पा काफी भावुक हो गईं. उन्होंने नितीश से कहा कि, 'मैं अपनी जिंदगी में अपनी मां की पूजा करती हूं और मैं सचमुच ये मानती हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से ही हूं.
दरअसल नितीश भारती ने जो सैंड आर्ट बनाया था, इस आर्ट में उन्होंने मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाया था. नितीश भारती ने भी अपने एक्ट और अपनी जिंदगी की सभी उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां को दिया, जो इस शो में उनके साथ आई थीं. नितीश बताते हैं, 'मैं अपनी मां को 'मदर इंडिया' कहकर बुलाता हूं.