ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की नई वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज में दर्शकों को रोमांस, रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज मिलने वाला है. ये सीरीज 4 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
'द ग्रेट इंडियन मर्डर' (The Great Indian Murder Trailer) का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. एक राज्य के गृहमंत्री के बेटे की हत्या पर आधारित कहानी काफी दिलचस्प तरीके से पर्दे पर उतारी गई है. ट्रेलर में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक पुलिस अफसर (Police Officer) का किरदार निभाती नजर आ रही हैं और प्रतीक सीबीआई अफसर सूरज यादव के रूप में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Ankita Lokhande ने शेयर किया Pavitra Rishta 2 का प्रोमो, मानव और अर्चना की जिंदगी में मचेगा तूफान?
2 मिनट 20 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक बड़ी कंपनी के मालिक और गृहमंत्री के बेटे विक्की की हत्या से होती है. गृहमंत्री का बेटा विक्की दो आदिवासी लड़कियों के रेप और हत्या केस में रिहाई मिलने की खुशी मना रहा होता है. उसी दौरान उसका मर्डर कर दिया जाता है.
प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा के अलावा सीरीज में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) समेत कई सितारे दिखाई देंगे. तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज के निर्माता अजय देवगन हैं. द ग्रेट इंडियन मर्डर सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम समेत बंगाली भाषा में स्ट्रीम होगी.