टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्रांम अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि, उनके इंटीरियर डिजाइनर सिद्धार्थ पंजाबी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
श्रद्धा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, जिसके बारे में मुझे लगा था कि मैं उसपर भरोसा कर सकीत हूं, उसने मेरा भरोसा तोड़ दिया और घर की फिटिंग और बाकी सामानों के साथ फरार हो गया.जबकि मैंने 95 परसेंट फीस चुका दी थी, जो कि उसने खुद मुझसे बताई थी.मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मैं तब शहर से दूर थी'.
पोस्ट के बाद श्रद्धा ने सिद्धार्थ पंजाबी की प्रोफाइल भी शेयर कर उसकी जानकारी दी है.
श्रद्धा ने अपने नए घर को डिजाइन करवाने के लिए एक इंटीरियर डिजाइनर हायर किया था.
श्रद्धा 'जी टीवी' (Zee TV) पर 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभा रहीं है. जिसमें उनके साथ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)करन कुंद्रा का रोल निभा रहें है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra अपने मैनेजर के लिए रखी पार्टी, ढोल बजता देख एक्ट्रेस ने किया ऐसा भांगड़ा