'क्रिमिनल जस्टिस' (Criminal Justice)के फैन्स के लिए खुशखबरी है आपके फेवरेट माधव मिश्रा बहुत जल्द नजर आने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी अप्लॉज एंटरटेनमेंट के लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा वेब-शो, क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन के लिए तैयार हैं. इस बार वो फिर से किसी बेगुनाह का केस लड़ते दिखाई देने वाले हैं. सीजन 1 और सीजन 2 की सफलता के बाद फैन्स को सीजन 3 का काफी समय से इंतजार है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे काफी बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है, जिसमें फ्रैंचाइज़ी के नए और पुराने किरदारों को मिलाकर एक नई कहानी के रुप में पेश किया जाएगा.
ये भी देखें:India’s Best Dancer 2 winner: Saumya Kamble ने अपने नाम की ट्रॉफी, जीते 15 लाख और एक कार
पंकज त्रिपाठी इन दिनों बिहार के गोपालगंज में स्थित अपने होमटाउन में परिवार के साथ नए साल की छुट्टियों को मना रहे हैं. वो जल्द ही मुंबई लौटकर 'क्रिमिनल जस्टिस 3'की शूटिंग शुरु करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, पंकज का मानना है कि 'क्रिमिनल जस्टिस' उनके दिल के बेहद करीब है. उनका कहना है कि-' 2019 में पहले सीजन से शुरू हुई यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि हम 2022 की शुरुआत में तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू कर रहे हैं' माधव मिश्रा का चरित्र कुछ हद तक पंकज जैसा है, वो सही के लिए खड़ा है, चाहे कुछ भी हो, वो हमारे समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और समर्थन में विश्वास करता है, और वो सिर्फ दो लक्षणों पर निर्भर करता है - ईमानदारी और शुद्ध प्रतिभा'.
'क्रिमिनल जस्टिस' का सीजन 3, 2022 के अंत में डिज़नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.