जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की अपकमिंग नेटफ्लिक्स मूवी 'द आर्चीज' (The Archies) का टीजर और पोस्टर आउट हो गया है. टीजर में सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) के साथ बाकी स्टार किड्स का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. इस मूवी के जरिए ये स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं.
ये फिल्म फेमस कॉमिक्स बुक 'आर्चीज' का बॉलिवुड एडेप्टेशन है, जिसे देखकर आप बीते दिनों की यादों में खो जाएंगे. फिल्म में वेरोनिका, बेट्टी, Jughead और रेग्गी की कहानी देखने को मिलेगी. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म के पोस्टर को शेयर कर सभी को शुभकामनामएं दीं.
सुहाना शाहरुख खान की बेटी हैं, जबकि खुशी कपूर (दिवंगत) श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी हैं. अगस्त्य अमिताभ बच्चन के पोते हैं.
उनके अलावा, फिल्म में मिहिर आहूजा, डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Jayeshbhai Jordaar: Ranveer Singh ने बच्चों के साथ किया जोरदार डांस, वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त्य आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभाते दिखेंगे, जबकि खुशी और सुहाना बेट्टी और वेरोनिका के रूप में नजर आएंगे.