Looop Lapeta से लेकर Gehraiyaan तक, फरवरी में दस्तक देंगी ये फिल्‍में और वेब सीरीज

Updated : Feb 03, 2022 12:30
|
Editorji News Desk

फरवरी के महीने में दर्शकों को एंटरटेनमेंट के लिए डबल डोज मिलने वाला है.  ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्‍में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'गहराइयां' (Gehraiyaan) से लेकर तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) की 'लूपप लपेटा' (Looop Lapeta) भी शामिल हैं. आइये एक नजर डालते हैं फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट पर. 

लूप लपेटा (Loop Lapeta)

तापसी पन्‍नू और ताहिर राज भसीन की फिल्‍म 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) महीने की शुरुआत में 4 फरवरी को ही नेटफ्ल‍िक्‍स (Netflix ) पर रिलीज होने वाली है. यह एक थ्र‍िलर-साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍म है.  आकाश भाटिया के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म असल में 1998 में रिलीज जर्मन फिल्‍म 'रन लोला रन' का रीमेक है. तापसी पन्नू एक ऐसी महिला के रोल में हैं, जो एक मुश्किल स्थिति में है. उसे अपने बॉयफ्रेंड ताहिर राज भसीन को अंडरवर्ल्ड से बचाना है और इसके लिए उसके पास टाइम बहुत कम है. फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगे.

रीचर (Reacher)

निक सैंटोरा की सीरीज 'रीचर' (Reacher) 4 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। यह ली चाइल्‍ड की किताब 'किलिंग फ्लोर' पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है. इसके कुल आठ-एपिसोड्स हैं. सीरीज का यह पहला सीजन है, जिसमें एलन रिचसन ने एक पुलिस इन्‍वेस्‍ट‍िगेटर की भूमिका निभाई है. 

थ्रू माय विंडो (Through My Window) 

थ्रू माय विंडो (Through My Window) भी 4 फरवरी को नेटफ्ल‍िक्‍स (Netflix ) पर रिलीज हो रही है.  मार्कल फ़ोरेस के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म वेनेज़ुएला की राइटर एरियाना गोडॉय के 2016 के नॉवल पर बेस्‍ड है. यह एक स्पैनिश रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी रकेल के ईर्द गिर्द घूमती है.  उसका पड़ोसी है एरेस, जो हॉट है. रकेल का लंबे समय से एरेस पर क्रश है। वह उसे चुपके से अपनी खिड़की से देखती है, लेकिन कभी बात नहीं करती. 'थ्रू माय विंडो' में जूलियो पेना और क्लारा गाले लीड रोल में हैं. 

'द ग्रेट इंडियन मर्डर' (The Great Indian Murder) 

रिचा चड्ढा और रिचा चड्ढा’ स्टारर द ग्रेट इंडियन मर्डर' (The Great Indian Murder) भी 4 फरवरी को डिज्‍नी+हॉटस्‍टार पर रिलीज हो रही है.  ये एक न्‍यू-एज मर्डर मिस्‍ट्री सीरीज है.  डीसीपी सुधा भारद्वाज यानी ऋचा चड्ढा और सीबीआई अधिकारी सूरज यादव यानी प्रतीक गांधी को एक मंत्री आशुतोष राणा के बेटे की मौत की जांच करनी है.  यह राइटर विकास स्वरूप के नॉवेल सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित है.

'रॉकेट बॉयज' (Rocket Boys)

अभय पन्‍नू के डायरेक्‍शन में बनी वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' (Rocket Boys) की रिलीज की तारीख भी 4 फरवरी है. यह शो 'सोनी लिव' पर स्‍ट्रीम होगा. सीरीज की कहानी देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और डॉ. होमी जहांगीर भाभा (जिम सरभ) और डॉ. विक्रम साराभाई (इश्वक सिंह) के शुरुआती दिनों के ऊपर आधारित है. 

'गहराइयां' (Gehraiyaan)

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्‍या पांडे और नसीरुद्दीन शाह की 'गहराइयां' (Gehraiyaan) 11 फरवरी को रिलीज हो रही है.  शकुन बत्रा की इस फिल्‍म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्‍म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.  यह फिल्‍म प्‍यार, शादी और खुद की पहचान के साथ ही रिश्‍ते में धोखा देने की कहानी पर आधारित. 

मिथ्या

साइकोलॉजिकल थ्रिलर मिथ्या 11 फरवरी को स्ट्रीमिंग होगी. इससे भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी डेब्यू कर रही हैं. माना जा रहा है कि यह 2019 की ब्रिटिश सीरीज चीट से प्रेरित है. दार्जिलिंग में में शूट हुई इस सीरीज में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जूही यानी हुमा और उनकी छात्रा रिया यानी अवंतिका के बीच इसमें साइकोलॉजिकल वॉर दिखाया जाएगा. 

लव हॉस्टल (Love Hostel )

सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल स्टारर फ़िल्म लव होस्टल 18 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. यह एक कपल की कहानी है. फिल्म खून- खराबे के साथ सत्ता, पैसे और सिद्धांतों के खेल में जीवित रहने की कहानी है.  'लव हॉस्टल' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर, शंकर रमन द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो इससे पहले फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन कर चुके हैं. 

द फेम गेम 

द फेम गेम से माधुरी दीक्षित अपनी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. द फेम गेम की कहानी बॉलीवुड आइकन अनामिका आनंद की है. यही इसकी कहानी है. इसे बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट किया है. यह  25 फरवरी को Netflix  पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. माधुरी के अलवा इसमें संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी मुले, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी देखें | इस शख्स के कहने पर फिल्मों में आईं थी Shamita Shetty, ऐसा रहा एक्ट्रेस का बॉलीवुड से बिग बॉस तक का सफर 

सुतलियां (Sutliyan)

वेब सीरीज 'सुतलियां'  25 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. यह फैमिली ड्रामा पर आधारित है. इसमें इमोशन और हल्की फुल्की कॉमेडी देखने को मिलेगा. सुतलियान को टॉयलेट: एक प्रेम कथा फेम नारायण सिंह  ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में आयशा रजा, शिव पंडित, विवान शाह और प्लाबिता ठाकुर इसमें लीड रोल में हैं. 

Deepika PadukoneGehraiyaannetflix

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब