हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है
जिसमें करीना दार्जिलिंग में एक शूट के दौरान विजय वर्मा (Vijay Varma)और उनके मेकअप आर्टिस्ट के साथ फ्रेंच फ्राइज खाते हुए नजर आ रहीं है.
पोस्ट के कैप्शन में करीना ने लिखा, ' जब कड़ाके की ठंड हो... आप जानते हैं कि क्या करना है…फ्रेंच फ्राईज खाओ, ओह उस पर चाट मसाला और लाल मिर्च डालो…उफ्फ्फ्फ'.
वीडियो में ठंड की वजह से करीना, विजय, और उनके मेकअप आर्टिस्ट जैकेट और कोट पहने हुए नजर आ रहें है. और एक-एक करके फ्रेंच फ्राइज का लुत्फ उठा रहें है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देख फैंस ने खूब कॉमेंट्स किए.
दरअसल करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'Devotion of Suspect X में काम कर रही हैं इस फिल्म के जरिए करीना ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने वाली है.
नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) है. इसके अलावा करीना आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में भी नजर आएंगी. जो 30 सितंबर 2022 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Aditi Rao Hydari ने 'कांस' में बिखेरे जलवे, सब्यासाची के डिजाइनर ब्लैक नेट गाउन में लगी खूबसूरत